7th Pay CommissionFEATUREDLatestराष्ट्रीय

7th pay commission-DA Hike चुनावी साल में मोदी सरकार देगी केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ बकाए एरियर्स का पैसा, सैलरी के साथ मिलेगा एकमुश्त 2 लाख

7th pay commission-DA Hike चुनावी साल में कर्मचारियों की बल्लेबल्ले होना तय है। अभी महंगाई भत्ता 42 फीसदी है। इस तरह डीए में 4 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है।इससे कर्मचारियों को बंपर फायदा होगा यही नहीं 18 महीने के DA के भुगतान को लेकर भी सरकार ने गम्भीरता से विचार करना शुरू कर दिया है किसी भी वक्त बकाया डीए के भुगतान की घोषणा हो सकती है।

7th pay commission

दरअसल मोदी सरकार मध्यप्रदेश सहित 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले यह तोहफा देगी ताकि केंद्रीय कर्मचारियों से किसी तरह की नाराजगी न झेलनी पड़ें।

images 21

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा लाभ देने की तैयारी मोदी सरकार ने पूरी कर ली है। महंगाई के आधार पर की गई कैलकुलेशन के हिसाब से जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा।

images 52 1

अब केलकुलेशन किया जाए तो केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है। अगर 38 फीसदी के हिसाब से देखें, तो डीए 6,840 रुपये बनता है। वहीं, अगर 42 फीसदी के हिसाब से देखें, तो ये 7,560 रुपये बनेगा। यानी कर्मचारी की सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा कर सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का ऐलान होता है, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी जोरदार इजाफा होगा।

images 48

यह डीए एक जुलाई से लागू होगा, लेकिन इसकी घोषणा देरी से होती है। सरकार जून जुलाई में या फिर विधानसभा आचार संहिता के पहले सितंबर अक्टूबर की शुरूआत में डीए हाइक और 18 माह के बकाया एरियर्स भुगतान की घोषणा कर सकती है।

images 37

Back to top button