शहडोल-अनूपपुर की सीमा में स्थित सोडा फैक्टरी में हादसा: क्लोरीन गैस लीक से 60 लोग चपेट में
शहडोल-अनूपपुर की सीमा में स्थित सोडा फैक्टरी में हादसा: क्लोरीन गैस लीक से 60 लोग चपेट में
शहडोल-अनूपपुर की सीमा में स्थित सोडा फैक्टरी में हादसा: क्लोरीन गैस लीक से 60 लोग चपेट में, शहडोल-अनूपपुर की सीमा में स्थित सोडा फैक्टरी में शनिवार की देर शाम कैलोरिन गैस के पाइप लाइन में रिसाव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग घरों से निकलकर बाहर भाग रहे हैं। हड़कंप की जानकारी लगते ही अनूपपुर के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच लोगों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस गैस के रिसाव से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। 60 से अधिक लोगों को ऐसी दिक्कतें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रखकर उपचार दिलवाया जा रहा है।
बता दें कि अमलाई स्थित सोडा फैक्टरी में अभी से कुछ देर पहले क्लोरीन गैस के पाइपलाइन में रिसाव हुआ है। वहां आसपास रहने वाले लोगो का घरो के अंदर दम घुट रहा है। क्लोरीन गैस से प्रभावित लोगो को अस्पताल भेजा जा रहा है। अभी तक 60 से अधिक स्थानीय लोगों को अस्पताल भेजा जा चुका है। इनमें बड़े, बूढ़े व बच्चे भी शामिल है। प्रभावितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद सोडा फैक्टरी के आसपास रहने वाले कुछ लोगों का अचानक घर के अंदर दम घुटने लगा और चक्कर आना शुरू हो गया।
तब तक किसी को इस बात का अहसास नहीं था कि अचानक यह सब कैसे हो रहा है। थोड़ी देर बाद क्षेत्र में आग की तरह यह खबर फैल गई कि वहा फैक्टरी में क्लोर्रीन गैस के पाइप में रिसाव हुआ है। देखते ही देखते दर्जनों लोग इस विषैली गैस की चपेट में आ गये। जिसके बाद प्रभावितों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। फिलहाल वहा अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। रहत व बचाव कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।