katniमध्यप्रदेश

कैमोर क़े खलबारा बाजार मे 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

...

कैमोर क़े खलबारा बाजार मे 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुश

कैमोर। कैमोर थाना क्षेत्र के खलवारा बाजार स्थित पुराने सरकारी अस्पताल से लगी बस्ती में रहने वाले कुणाल सिंगौते नामक युवक ने आज सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल के पीछे बसी बस्ती में पूर्व सफाई दरोगा लालमन सिंगौते अपने परिवार के साथ रहते हैं। आज सुबह उनका नाती कुणाल सिंगौते पिता संजू सिंगौते अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। आनन फानन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव पोस्टमार्टम के लिए विजयराघवगढ़ शासकीय सामुदायिक केंद्र भेज दिया था तथा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। घटना के कारण पूरी बस्ती में आज शोक लहर व्याप्त रही।

 
इसे भी पढ़ें-  विधानसभा में फिर उठा बरही मैहर मार्ग में बंद पड़े कूटेश्वर पुल का मुद्दा, विधायक संजय पाठक ने कहा-अधिकारी रुचि नहीं ले रहे

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button