नगर क़े उद्योगपति अनिल कटारे का दुखद निधन

नगर क़े उद्योगपति अनिल कटारे का दुखद निध
कटनी। नगर के उद्योगपति अशोक कटारे के अग्रज एवं स्व राधिका प्रसाद कटारे के पुत्र अनिल कटारे का आज सुबह जबलपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया। अनिल कटारे जी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें गत 1 जनवरी को कटनी में डॉ चांडक अस्पताल ले जाया गया था जहां से गहन उपचार के लिए उन्हें जबलपुर भेज दिया गया था। जबलपुर के त्रिवेणी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्व अनिल कटारे अपने जीवन काल मे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के अनन्य भक्त रहे। बनारस या इलाहाबाद प्रवास के दौरान स्वामी स्वरूपानंद अक्सर मिशन चौक स्थित कटारे परिवार को अपना आशीर्वाद देने पहुंचते रहे। अनिल कटारे के निधन पर आज नगर के अनेक उद्योगपति,, व्यवसायी एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके निवास पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उधोगपति अशोक कटारे के साले वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रिय दर्शन गौर,,विश्व दर्शन गौर,,हेम दर्शन गौर सहित पूरा गौर परिवार शोक की इस घड़ी में कटारे निवास पर उपस्थित रहा।