jabalpur

पवन एक्सप्रेस मे बरसे पत्थरःमझगवां स्टेशन की घटना

जबलपुर । दरभंगा से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 11062 में आज सुबह मझगवां स्टेशन के बीच में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा जम कर पत्थर बरसाये गये।

बी वन कोच का कांच टूटाः बाल बाल बचे यात्री

इस घटना में गाड़ी के बी/1 कोच की खिड़की का कांच टूट जाने से कोच में सवार यात्रियों मेंं हड़कंप की स्थिति बन गई इस घटना की सूचना किसी ने कंट्रोल को दी सूचना के आधार पर कटनी आरपीएफ द्वारा उसे अटेंड करने के बाद पत्थर मारने वाले शरारती तत्वों की पतासाजी शुरू कर दी गई है।

इस संबंध मे रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा बिहार से चल कर मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 11062 आज सुबह जैसे ही मझगवां स्टेशन सेचलने के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा ट्रेन मे जम कर पत्थरबाजी की गई इस घटना मे बी/1 कोच में सवार यात्रियों भी बाल बाल बच गये।

साथ ही खिड़की में लगे कांच भी कांंच टूट गये। कटनी आरपीएफ को इस घटना की सूचना लगते ही उसके द्वारा गाड़ी को अटेंड कर अज्ञात शरारती तत्वों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई। उल्लेखनीय है कि ट्रेनों में आये दिन हो रही इस तरह की पत्थरबाजी कोई नई बात नहीं है इसके पूर्व भी गरीब रथ ट्रेन में कुछ शरारती तत्वों द्वारा कोच में पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Back to top button