जबलपुर: अमित शाह का राहुल पर पलटवार, खुली आंख से सपने ना देखें ‘बाबा’

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जबलपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बाबा खुली आंख से सपने ना देखें. राहुल गांधी के एमपी में कांग्रेस सरकार बनने के दावे के बाद अमित शाह ने यह तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार अंगद के पैर के समान है, इसे कोई हिला भी नहीं सकता.
जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की दिग्विजय सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस सरकार ने एमपी का बंटाधार कर दिया था. अमित शाह ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को देखकर वे भी उत्साह में आ जाते हैं जबकि इस उम्र में इतना उत्साह ठीक नहीं होता.’ (इसे पढ़ें- सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद संघ कार्यालय पहुंचे अमित शाह)
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जबलपुर एयरपोर्ट पर कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ करीब आधे घंटे तक चुनाव को लेकर बैठक की. जबकि सुबह भोपाल पहुंचे अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाक़ात कर संघ के नेताओं के साथी भी बैठक की थी.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार सुबह दतिया पहुंचकर पीताम्बरा पीठ में दर्शन कर पूजा अर्चना की इसके बाद ग्वालियर में एक रोड शो भी किया.







