katniLatest

जलासुर: पत्थर पीसने वाली फैक्ट्री में शेड से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत

जलासुर: पत्थर पीसने वाली फैक्ट्री में शेड से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत

जलासुर: पत्थर पीसने वाली फैक्ट्री में शेड से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बिलहरी चौकी के जलासुर गांव स्थित एक पत्थर पीसने वाली फैक्ट्री में शेड से गिर के घायल हुए युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। केस दर्ज के प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि लखापतेरी निवासी राज पिता विश्वनाथ विश्वकर्मा (19) को रविवार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाजके दौरान युवक की मौत हो गई है।

लखापतेरी गांव के सरपंच कल्लूदास बैरागी ने बताया कि राज विश्वकर्मा जलासुर गांव स्थित पत्थर पीसने वाली कंपनी में काम करता था।

शेड बनाने के दौरान रविवार शाम गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राज विश्वकर्मा की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button