katniLatest

कटनी के योगेश सोनी बने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के संयुक्त सचिव, प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में हुए विजयी

कटनी।  कटनी के योगेश सोनी बने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के संयुक्त सचिव, प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में हुए विजयी। गत दिवस मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय में कटनी जिले के युवा नामांकित योगेश सोनी ने प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में जीत हासिल कर कटनी जिले को गौरवान्वित किया है।

कटनी के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के स्वर्गीय विनोद सोनी (गॉबलॉग सोनी) जी के सुपुत्र योगेश सोनी की प्रारंभिक शिक्षा कटनी के सेकरेड हार्ट स्कूल स्कूल से हुई। मेधावी छात्र रहे योग से फिर आगे की पढ़ाई शुरू की पुणे के वाडिया कॉलेज और देश के सबसे प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज इंडियन लॉ सोसाइटी (आईएलएस पुणे) से विधि की पढ़ाई में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2010 से योग ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को अपनी कर्मभूमि के लिए चुना और वरिष्ठ महान आदर्श दत्त के चैंबर में शामिल हो गए और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कहावत है कि इंसान अपनी मेहनत से इंसान हर मुकाम हासिल कर लेता है जैसा वह चाहता है और युवा कलाकार योगा सोनी ने वह कर दिखाया है। 38 साल की उम्र में योगेश ने ना केवल कई बड़े केस जीत कर हाई कोर्ट में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया और अब हाई कोर्ट में संयुक्त सचिव के पद पर जेहामा कटनी को गौरवान्वित किया गया है।

Back to top button