घंटाघर रामलीला मैदान में शानदार ईनामी दंगल में पहलवानों ने दिखाये पैंतरे राष्ट्रीय अखाडा कटनी ने पुरानी परंपरागत दंगल कुश्ती का किया आयोजन

घंटाघर रामलीला मैदान में शानदार ईनामी दंगल में पहलवानों ने दिखाये पैंतरे
राष्ट्रीय अखाडा कटनी ने पुरानी परंपरागत दंगल कुश्ती का किया आयोज
कटनी के गोपाल पहलवान एक कुश्ती में बराबर दूसरी कुश्ती में हरियाणा के पहलवान को एक दांव में किया चित्त
कटनी।नववर्ष 2025पर स्व गंगाराम विद्यार्थी पहलवान मध्यप्रदेश केसरी गुरु रघुनाथ सहाय की पुण्य स्मृति में शानदार फ्री ईनामी दंगल का आयोजन किया गया।
समिति के आकाश जायसवाल ने अखाडा के खलीफा वरिष्ठ पहलवानों का स्वागत किया।अखाडे में विधायक संदीप जायसवाल समाजसेवी अजय सरावगी पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू ने पहलवानों को ईनाम वितरित किये।
घंटाघर रामलीला मैदान में आज 22 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से राष्ट्रीय अखाड़ा समिति कटनी के तत्वावधान में ईनामी दंगल में सीहोर आगरा हरियाणा कटनी के पहलवानों ने अपने करतब दिया।
शहर के पहलवान गोपाल ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर कुश्ती मारी तथा ईनाम जीता।ईनामी दंगल में पहलवानों अपने दांव पेंच से चित्त करके जीत का परचम लहराया।समिति द्बारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ईनामी से पुरूस्कृत किया गया।