FEATUREDkatniअजब गजबमहाकौशल की खबरें

WOW: बैलगाड़ी में सवार बारातियों संग पहुंचे दूल्हे राजा, लोग बोले “बैलगाड़ी वाले दुल्हनिया ले जाएंगे” देखें VIDEO

बरही। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही तहसील क्षेत्र के ग्राम करौदीखुर्द से बिचपुरा के लिए दूल्हे की अनोखी व निराली बारात निकली। देखकर लोग बोले बैलगाड़ी वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

दूल्हा अपनी दुल्हनिया को ब्याहने बारातियो संग बैलगाड़ी में पूरे धूमधाम के साथ रवाना हुआ। करौदीखुर्द निवासी रामकिशोर उर्फ किशोरी जायसवाल के सुपुत्र का ब्याह आज 26 फरवरी को बिचपुरा निवासी रोशनी के साथ होना है।

IMG 20200226 WA0021

दूल्हा अपने परिवार व रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ बैलगाडियो मे सवार होकर बिचपुरा के लिए रवाना हुआ। बारात में गजब का उत्साह देखा गया। इस अनोखी बारात को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए।

बैलगाड़ी में ही दूल्हन की होगी बिदाई
बैलगाड़ी में सवार होकर जहां दूल्हा बिचपुरा पहुँचा तो वही 27 फरवरी की सुबह दुल्हनिया की बिदाई भी बैलगाड़ी से बिचपुरा से करौदीखुर्द के लिए होगी। गौरतलब है कि दर्जनभर से अधिक बैलगाड़ियों में रंगरोदन के साथ मंगल मुहूर्त का संकेत केले के पत्तो से बैलगाड़ियों को डेकोरेट किया गया है।

yashbharat.com के लिए आनन्द सराफ

Back to top button