कटनी। वेंकटवार्ड स्कूल में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार “मॉन्ट्रियल प्रोटोकाल जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम “के परिपेक्ष्य में शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय वेंकटवार्ड में 14 सितंबर को विद्यार्थियों ने प्रर्दशनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य साधना यादव के द्वारा ओजोन परत क्षरण से होने वाले दुष्प्रभाव विद्यार्थियों को समझाए तथा इको क्लब प्रभारी अपर्णा पाठक ने ओजोन परत को हानि पहुंचाने वाले रसायन तथा उनकी उत्पत्ति के कारणों को समझाया।
शीतलन उपकरण का उपयोग कम करके गैरपरंपरागत साधनों के उपयोग के बारे में छात्रों को बताया गया। इस कार्यक्रम में पी.एन.गर्ग, पी.एन.द्विवेदी मो.फहीम, सूरज वाल्मीक,आदित्य जयसवाल, एकता चतुर्वेदी, मुक्ता जैन, विनीत दुबे एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग सराहनीय रहा l