FEATUREDLatestमध्यप्रदेश
Ganesh Utsav 2024 विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए गणेश चौक के ऐतिहासिक मेले में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
Ganesh Utsav 2024 विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए गणेश चौक के ऐतिहासिक मेले में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

कटनी Ganesh Utsav 2024 विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए गणेश चौक के ऐतिहासिक मेले में आज भक्तों का जन सैलाब दिखा।
आपको बता दें कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर शहर क़े मुख्य स्थल गणेश चौक में मेला भरता है। आज रविवार क़ो इस मेला मे भक्तों का जन सैलाब उमड़ा।
लोग दूर दूर से भगवान श्री गणेश दर्शन व मेला घूमने के लिए पहुँचे पुलिस की भी यहां चाक चौबंद व्यवस्था रही।
यातायात पुलिस द्वारा ट्रेफिक का अच्छा कण्ट्रोल रहा, साथ ही उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर एनक़ेजे मे भी गणेश प्रतिमाओ की झाँकिया देखने लोग पहुँच रहे थे।