katniLatestमध्यप्रदेश

world look विश्वस्तरीय रूप में नजर आएगा खिरहनी ओव्हर ब्रिज, 30 लाख रुपये के सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन

world look विश्वस्तरीय नजर आएगा खिरहनी का ओव्हर ब्रिज। खिरहनी ओव्हर ब्रिज में 30 लाख से सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन  महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने किया ।

20230814 181137 scaled

नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत आज 3 अक्टूबर को खिरहनी ओव्हर ब्रिज में सौन्दर्यीकरण कार्य भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पार्षद मौसूफ अहमद की गरियामयी मौजूदगी में शनि देव मंदिर के समीप 30 लाख की लागत से खिरहनी ओव्हर ब्रिज के नीचे के हिस्से में हरी घास रेलिंग पौधारोपण से सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।

20230814 181126 scaled
इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी श्रीमती तुलसा गुलाब बेन श्रीमती बीना बैनर्जी श्री डब्बू रजक श्री अवकाश जायसवाल श्रीमती प्रभा गुप्ता श्रीमती सुमित्रा रावत कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा सब इंजीनियर मोना करेला सुनील सिंह सुरेश रोचलानी शनि मंदिर के पंडा राजू सेन सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

Back to top button