Latest

Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान को 88 रन से हराया

Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान को 88 रन से हराया

Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, पाकिस्तान को 88 रन से हराया। पाकिस्तान को लगा सातवां झटका।  भारत के खिलाफ पाकिस्तान महिला टीम को 146 के स्कोर पर सातवां झटका लगा है. रामीन शमीम बिना खाता खोले आउट हो गईं.

भारत 88 रन से जीता

भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।

10:18 PM, 05-OCT-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 130 के पार

पाकिस्तान का स्कोर 130 के पार पहुंच गया है। सिदरा अमीन 71 और सिदरा नवाज 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

09:53 PM, 05-OCT-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

पाकिस्तान की आधी टीम 102 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है। दीप्ति की गेंद पर फातिमा सना मंधाना को कैच थमा बैठीं। फातिमा दो रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं।

09:38 PM, 05-OCT-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को चौथा झटका

क्रांति गौड़ ने नतालिया परवेज को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। इसके साथ ही परवेज और सिदरा अमीन के बीच 69 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। परवेज 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुईं।

 

09:10 PM, 05-OCT-2025

IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। पाकिस्तान ने 21 ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 58 रन बनाए हैं।

08:33 PM, 05-OCT-2025

IND W vs PAK W Live Score: 26 पर पाकिस्तान को तीसरा झटका
पाकिस्तान को तीसरा झटका क्रांति गौड़ ने दिया। उन्होंने आलिया रियाज को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना पाईं। अब सिदरा अमीन का साथ देने नतालिया परवेज आई हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 26/3 है।

Back to top button