katniमध्यप्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में महिला कब्बडी टूर्नामेंट आयोजित जबलपुर बनी विजेता

...

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में महिला कब्बडी टूर्नामेंट आयोजित जबलपुर बनी विजेत

कटनी -शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में गत दिबस संभाग स्तरीय अंतर जिला महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर कटनी मुड़वारा के लोकप्रिय विधायक एवं कटनी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नवलेश मलिक,कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव,डीएफओ गौरव शर्मा अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस. के. खरे.शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, वसुंधरा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक गढ़ की उपस्थित गरिमामयी रही।प्रतियोगिता में संभाग की पांच जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें कटनी, जबलपुऱ नरसिंहपुर ,मंडला,डिंडोरी थी जबलपुर और नरसिंहपुर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला तय हुआ है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर की टीम विजेता एवं नरसिंहपुर की टीम उपविजेता घोषित की गई ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button