katniमध्यप्रदेश

चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा द्वारा 12 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा 15 नग बैटरी बरामद

...

चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा द्वारा 12 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा 15 नग बैटरी बराम

कटनी -पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखलेश गौर के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सिलौडी दिनेश कुमार कुरेसिया एवं उनकी टीम ने चंद्र घण्टे मे चोरी का खुलासा किया दिनांक 06-07/10/24 कि दरमियानी रात को ग्राम सिलौडी राजा राय के खेत मे लगे जिओ कंपनी के टावर से 24 नग बैटरी की चोरी होने कि सूचना पर अपराध पंजीबद्द पर विवेचना मे लिया गया था जो संदेह के आधार पर योगेश दिक्षित पिता ओंम प्रकाश दिक्षित निवासी ग्राम हरदी थाना उमरिया पान जिला कटनी का जिससे घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई जिसनेअपने साथी सतीश दुबे निवासी ग्राम इमलई के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपी योगेश दिक्षित पिता ओंम प्रकाश दिक्षित निवासी ग्राम हरदी थाना उमरिया पान जिला कटनी के कब्जे से 15 नग बैटरी कीमती करीबन एक लाख तीस हजार रूपये की जब्त की गई है एवं अन्य आरोपी सतीश दुबे कि तलाश की जा रही है संपूर्ण कार्यवाही महत्वपूर्ण भूमिका मे उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरेशिया प्रधान आऱक्षक मंगल विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक धरमवीर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button