हिंदू उत्सव समिति की महिलाओं ने आयोजित की रामनवमी के पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताएं

हिंदू उत्सव समिति की महिलाओं ने आयोजित की रामनवमी के पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताए
कटनी-हिंदू उत्सव समिति द्वारा 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन समस्त सामाजिक, धार्मिक, व्यावसायिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है इस अवसर में समिति की महिलाओं द्वारा सरस्वती स्कूल में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .रंगोली प्रतियोगिता में 175 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं भगवान राम के चरित्र पर सुंदर रंगोली बनाई गई इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में भगवान राम के विभिन्न चरित्रों पर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई.
बच्चों द्वारा दोनों ही प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़े ही सुंदर रंगोली एवं पेंटिंग बनाई गई और भगवान राम के विभिन्न चरित्रों को पेंटिंग के माध्यम से सजीव किया।
कार्यक्रम का समापन भारत माता एवं प्रभु श्री राम की महा आरती के साथ किया गया ।
कार्यक्रम आयोजन में प्रमुख रूप से प्रिया सोनी , नीतू गुप्ता , दीपशिखा शिवहरे, प्रियंका गुप्ता , पूजा सोनी, शालिनी सोनी, मेधा गुप्ता , श्रीमती शिल्पी गुप्ता , श्रीमती विनीत गुप्ता , शोभा राय , दीपाली गुप्ता, हेमा सोनी, माही तिवारी , रोशनी सोनी , श्रुति चौदह , श्वेता पाठक , अन्नू सराओगी , रीना कुचिया , वाणी गट्टानी , तनु गुप्ता, रतन , सोनिया आदि प्रमुख महिलाओं की उपस्थित रही