Latestमध्यप्रदेश

चाहे विधायक का बेटा हो या किसी का भी बेटा हो, यह किसी ने अधिकार नहीं दिया कि वे आपराधिक कृत्य करेंगे:VD शर्मा

चाहे विधायक का बेटा हो या किसी का भी बेटा हो, यह किसी ने अधिकार नहीं दिया कि वे आपराधिक कृत्य करेंगे:VD शर्मा

देवास। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्धाक्ष शुक्ला द्वारा देवास की चामुंडा टेकरी पर मंदिर से पुजारी से मारपीट के मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा VD ने साफ कहा है कि चाहे विधायक का बेटा हो या किसी का भी बेटा हो, यह किसी ने अधिकार नहीं दिया कि वे आपराधिक कृत्य करेंगे।

इस मामले में जो वाहन चिन्हित किए गए हैं उनके नंबर एमपी 13 जेडडी 0111, एमपी 41 सीबी 3024, एमपी 09 जेडडब्ल्यू 3052, एमपी 09 जेडडब्ल्यू 9065, एमपी 09 डब्ल्यूएल 0009 (इस वाहन से रूद्राक्ष आया था, जो परिवार के नाम से है), एमपी 09 जेडएन 2222, एमपी 43 सीबी 0961 हैं।

विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष के मामले में पुलिस ने वाहन एमपी 09 डब्ल्यूएल 0009 चिह्नित किया है। उक्त वाहन पुलिस जब्त करेगी। मामले में अब तक सात वाहन चिह्नित हुए हैं, जिनमें से चार को जब्त किया गया है। इनके मालिकों को पुलिस ने नोटिस भेजा है। मोटर व्हीकल एक्ट के साथ ही बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की गई है

  • पुलिस ने रविवार देर रात को उज्जैन से एक वाहन जब्त किया, जबकि दो देवास से जब्त किए। एक अन्य वाहन इंदौर जिले से सोमवार शाम को जब्त किया गया।
  • विधायक शुक्ला के परिवार के नाम दर्ज वाहन को जब्त करने के लिए टीम बनाई है। खबर है कि पुलिस ने विधायक को इसकी सूचना भी दी है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे ये बताया गया कि विधायक पुत्र नशे में टेकरी पहुंचे थे। एसडीएम के पास रात साढ़े बारह बजे फोन गया। उनके पीए ने गेट खुलवाए।
  • इससे समझा जा सकता है कि भाजपा की धर्म के प्रति कितनी आस्था है। इन वाहनों को पुलिस ने किया चिन्हितपुलिस घटना से जुड़े फुटेज खंगाल रही है।
  • अभी तक के फुटेज में सात वाहन चिन्हित हुए हैं जो माता टेकरी पहुंचे थे। इनके मालिकों को नोटिस दिए गए हैं।

सबूत जुटा रहे हैं

  • एसपी पुनीत गेहलोद के अनुसार टेकरी के फुटेज के अलावा जिस मार्ग से वाहन आए थे वहां के फुटेज भी देखे।
  • इसके बाद बाकी के वाहन चिन्हित किए क्योंकि टेकरी के फुटेज में कुछ वाहनों के नंबर नहीं दिख रहे थे। इसके बाद एफआईआर दर्ज की है।
  • हम साक्ष्य जुटा रहे हैं, जिसके आधार पर स्टेप बाय स्टेप कार्रवाई करेंगे।
  • सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेज दिए हैं। उनको तलब कर बयान लेंगे। पुलिस निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही।

मालिकों व चालकों पर केस दर्ज

  • कोतवाली थाना प्रभारी एससी शर्मा का कहना है कि सात वाहन चिन्हित किए हैं, जिनमें से चार को जब्त कर लिया गया है। इनके मालिक व चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
  • शुक्ला जिस वाहन में आया था उसकी जब्ती के लिए टीम बनाई है। मामले में पुजारी के कथन हुए हैं। वीडियोग्राफी की है। अपने कथन में पुजारी ने जीतू रघुवंशी का नाम लिया है।
  • पुलिस और फुटेज देख रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक का बेटा हो या कोई भी, आपराधिक कृत्य पर कार्रवाई होगी

  • भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्धाक्ष शुक्ला द्वारा देवास की चामुंडा टेकरी पर मंदिर से पुजारी से मारपीट के मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया है।
  • पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने साफ कहा है कि चाहे विधायक का बेटा हो या किसी का भी बेटा हो, यह किसी ने अधिकार नहीं दिया कि वे आपराधिक कृत्य करेंगे।
  • प्रशासन इसकी जांच कर रहा है, कोई भी होगा उस कार्रवाई होगी। भोपान में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त ने यह बात कही।
  • उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधि को अंजाम देने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

Back to top button