katniमध्यप्रदेश
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रान्त संगठन मंत्री जी पहुचे कटनी

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रान्त संगठन मंत्री जी पहुचे कटन
कटनी- आज विश्व हिंदू परिषद जिला कटनी की टोली बैठक संपन्न हुई जिसमें सम्मानीय प्रान्त संगठन मंत्री श्रीमान जितेंद्र जी भाई साहब का मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ,, बैठक में विगत माह सम्पन्न हुए वार्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा – वृत्त एवं आगामी कार्य योजना, जिला टोली के कार्यकर्ताओ के प्रवास की योजना,संगठन विस्तार,समिति निर्माण, सत्संग व सेवा कार्यों को प्रारंभ कर गति देने,वर्तमान संगठन गतिविधियों के विषय पर सार्थक चर्चा हुई
बैठक में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री, बजरंग दल संयोजक सहित जिले की टोली उपस्थित रहीl







