Latest
शहर में विशाल चुनरी यात्रा कल 2 फरवरी को, जालपा मढिय़ा से उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित मां मनोकामना धाम जाएगी चुनरी यात्रा, जनता से शामिल होने की अपील

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित मां मनोकामना धाम के सानिध्य में कल 2 फरवरी रविवार को शहर में विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। मां मनोकामना धाम के पुजारी शिवशक्ति सीताराम दास महराज ने बताया कि चुनरी यात्रा कल 2 फरवरी रविवार को जालपा वार्ड स्थित मां जालपा मढिय़ा से प्रात: 10 बजे गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ होगी। जालपा मढिय़ा से प्रारंभ होकर चुनरी यात्रा जगन्नाथ चौक, आजाद चौक, मिशन चौक, भठ्ठा मोहल्ला, झर्राटिकुरिया, मंगलनगर होते हुए उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित मां मनोकामना धाम में पहुंचकर समाप्त होगी। जहां हवन, पूजन व भंडारे के साथ इस धार्मिक आयोजन का विधिवत समापन किया जाएगा। मां मनोकामना धाम के पुजारी शिवशक्ति सीताराम दास महराज एवं धाम के सभी शिष्य मंडल ने शहर की धर्मप्रिय जनता से चुनरी यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे