अजब गजबFEATUREDLatest

Viral Video: आंखों पर पट्टी, लेकिन मां की ममता ने पहचाना बेटा; छूते ही गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा मासूम

Viral Video: आंखों पर पट्टी, लेकिन मां की ममता ने पहचाना बेटा; छूते ही गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा मासूम

Viral Video: आंखों पर पट्टी, लेकिन मां की ममता ने पहचाना बेटा; छूते ही गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा मासूम। यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Brink_Thinker हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो का सबसे इमोशनल पार्ट बच्चे का अपनी मां को देखकर रोना है, जो दिखाता है कि मां द्वारा पहचाने जाने पर उसे इतनी खुशी हुई कि वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया और खुशी के आंसू बहाने लगा।

 

Viral Video: आंखों पर पट्टी, लेकिन मां की ममता ने पहचाना बेटा; छूते ही गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा मासूम
एक स्कूल फंक्शन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला अपनी आंखों पर पट्टी बंधे होने के बावजूद सिर्फ स्पर्श करके अपने बच्चे को पहचान लेती है. यह देखकर मासूम अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाता, और फौरन मां के गले लगकर खुशी से रो पड़ता है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल के कार्यक्रम में कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ मौजूद हैं. इसी दौरान एक महिला की आंखों पर काली पट्टी बांधी जाती है, और उसके सामने कुछ बच्चों को खड़ा कर दिया जाता है. चुनौती यह थी कि महिला को इन बच्चों में से अपने बेटे को केवल छूकर पहचानना था।

Viral Video: आंखों पर पट्टी, लेकिन मां की ममता ने पहचाना बेटा; छूते ही गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा मासूम
महिला ने पहले दो बच्चों के सिर और कान को छूकर अच्छे से परखा, फिर छोड़ दिया. लेकिन जैसे ही तीसरे बच्चे की नाक को हाथों से स्पर्श किया वह समझ गई कि यही उसके जिगर का टुकड़ा है. फिर क्या था. महिला ने फौरन उसे सीने से लगा लिया. लेकिन जैसे ही पीछे खड़ा शख्स महिला की आंखों से पट्टी हटाता है, बच्चा अपनी मां को देखकर फूट-फूट कर रोने लगता है. वीडियो में आप देखेंगे कि मां भी उसे कुछ देर तक सीने से अलग नहीं करती।

मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को बेहद मार्मिक तरीके से दर्शाता यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Brink_Thinker हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो का सबसे इमोशनल पार्ट बच्चे का अपनी मां को देखकर रोना है, जो दिखाता है कि मां द्वारा पहचाने जाने पर उसे इतनी खुशी हुई कि वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया और खुशी के आंसू बहाने लगा

Viral Video: आंखों पर पट्टी, लेकिन मां की ममता ने पहचाना बेटा; छूते ही गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा मासूम
दो दिन के भीतर ही इस वीडियो को 94 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग दो लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, कमेंट्स की बौछार हो गई है. एक यूजर ने लिखा, मां जैसा कोई नहीं. दूसरे ने कहा, इस वीडियो ने रुला दिया.

Back to top button