सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद भड़का ग्रामीणों का आक्रोश, हाईवे पर चक्काजाम कर रखी रिंग रोड निर्माण की मांग

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। सैकडो ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट के चलते करीबन 3 घंटे तक चक्का जाम कर ज़ोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ये सभी रिंग रोड की मांग के लिए काई माह से जिला प्रशासन गुजारिश कर रहे थे लिंक आज दिनांक तक उनकी मांग नहीं मानी गई और इसके चलते आए दिन नेशल हाइवे पर रोड एक्सीडेंट हो रहे है जिसको लेकर सभी ग्रामीणों ने नेशल हाइवे पर धरना दे जोरदार प्रदर्शन किया जो करीबन 2 से 3 घंटे तक चला।
धरना प्रदर्शन के दौरान पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी द्वारा ग्राम के निवासी हरि यादव का एक चार पहिया से एक्सीडेंट के चलते आक्रोश हो नेशन हाइवे पर बैठा चक्का जाम कर ग्राम निकलने के लिए रिंग रोड की मांग कर रहे है जिसको देखते हुए ग्रामीणों को कुछ दिनों के लिए आश्वासन दे चक्का जाम खुलवा दिया गया है और ग्रामीणों की मांग पर विचार किया जा रहा है
वही चक्का जाम किए हुए ग्रामीणों से बात की गई तो उनका कहना था कि ग्राम से निकलने वाली सड़क को रिंग रोड बनाया जाए लेकिंग उनकी मांगे नहीं गई जिसके चाहते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, इसी के चलते नेशल हाइवे पर सभी ग्रामीण चक्का जाम किया हुई और वर्तमान में हरि यादव का आज रोड एक्साइट हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कुछ दिनों की महोलियत देने के बाद करीबन 2 से 3 घंटे के बाद नेशनल हाइवे का जाम खुलवाया।