katniमध्यप्रदेश

विजयराघवगढ़ पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमती मवेशी एवं 20 लाख कीमती वाहन ट्रक जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही

...

विजयराघवगढ़ पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमती मवेशी एवं 20 लाख कीमती वाहन ट्रक
जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाह

कटनी -पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन  कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी  के.पी. सिंह महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर की बड़ी कार्यवाही जब्त वाहन के राजसात की प्रक्रिया प्रारंभ –

कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29/12/24 को ग्राम टीकर भटिया में एक टाटा कम्पनी का ट्रक UP73A3815 जिसमे मटमाले रंग की तिरपाल से ढका हुआ तिरपाल को खोलवा कर चैक किया जो ट्रक में 02 नग भैंस कीमती करीबन 80 हजार व 08 नग पड़ा मवेशी करीबन 2 लाख रुपये को अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक वध करने के उद्देश्य से उनके सींग व पैर बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे हुये पाया। ट्रक चालक व ट्रक में बैठा हुआ उसका साथी से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रिजवान अहमद पिता स्व अब्दुल हमीद उम्र 26 साल निवासी ननवई थाना कोखराज जिला कोशाम्बी (उ.प्र.) एवं साथी मोह.सरवर पिता मोह. हनीफ उम्र 50 साल निवासी टीकर (बंजारी) थाना विजयराघवगढ़ से मवेशियों के लाने ले जाने के सबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। रिजवान अहमद द्वारा मवेशियों को छत्तीसगढ कोतमा तरफ से ट्रक में ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक वध करने के उद्देश्य से ट्रक में मवेशियों को लोड कर सतना नजीराबाद तरफ बेचने हेतु ले जाना बताया। उक्त ट्रक कीमती करीबन 20 लाख रुपये एवं मवेशियों की कुल कीमत करीबन 2 लाख 80 हजार रुपये की होना बताया। उक्त मवेशियों को ट्रक क्र. UP73A3815 सहित समक्ष गवाहान के मुताबिक जब्ती पत्रक के घटना स्थल से, जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जब्त मवेशियों का डाक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को सुरक्षित मुरलीधर गौशाला बकठा में रखा गया, जब्त वाहन के राजसात की कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय कटनी को भेजी गई।

इसे भी पढ़ें-  रीठी अध्ययन केंद्र में शहीद दिवस का हुआ आयोजन ,गंगाजल संवर्धन अभियान के लिए छात्र/छात्राओं के साथ बनाई गई कार्ययोजना

उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ✍

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button