विजयराघवगढ़ पुलिस ने चाकू लेकर उत्पात मचाते बदमाश को किया गिरफ्तार

विजयराघवगढ़ पुलिस ने चाकू लेकर उत्पात मचाते बदमाश को किया गिरफ्ता
कटनी -पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कटनी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया महोदय व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर किया, धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही, आरोपी धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार।
कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08/01/25 को थाना विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पड़खुरी नील कंठेश्वर मंदिर के पास धारदार चाकू लिये घूम-घूम कर आने लाने वाले लोगों को धौंस दिखाकर आतंक मचाने की सूचना मिलने पर निरीक्षक रीतेश शर्मा तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुये पुलिस टीम रवाना किये, पुलिस मौके पर पहुचकर बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लिये तथा बदमाश का नाम पता पूछने पर अपना नाम अरूण पटेल पिता सुरेश प्रसाद पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पड़खुरी थाना विजयराघवगढ़ का होना बताया, आरोपी की तलासी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का बका मिला, आरोपी का कृत्य आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से आरोपी को हमराह लेकर थाना वापस आकर आरोपी के विरूद्ध मामला रजिस्टर्ड किया गया, आरोपी को विधि अनुसार धारा 35 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत नोटिस कर माननीय न्यायालय उपस्थिति हेतु पाबंद कर छोड़ा गया, आरोपी गंभीर अपराध घटित करने के आशय से पुनः आक्रोशित होकर आतंक मचाने लगा, बदमाश को धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने से आरोपी को धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर बदमाश के विरूद्ध परिवाद तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा, सउनि जगदीश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।