katniमध्यप्रदेश

लूट चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हुई स्लीमनाबाद पुलिस मुस्तैद,व्यापारियों और पुलिस के बीच हुआ संवाद

...

लूट चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हुई स्लीमनाबाद पुलिस मुस्तैद,व्यापारियों और पुलिस के बीच हुआ संवा

कटनी पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के नेतृत्व में स्लिमनाबाद पुलिस ने जनता क़े साथ संवाद किया

कटनी स्लीमनाबाद  जैसा कि हाल ही में जिले के स्लीमनाबाद लूट- चोरी जैसी वारदाते हुई है जिन पर अंकुश लगे इसके लिए थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया ने पुलिस थाना स्लीमनाबाद में व्यापारियों और पुलिस के बीच एक बैठक आयोजित कर संवाद रखा गया।
जिसमें एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर ने व्यापारियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी उन्होंने व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि आज साइबर अपराध में वृद्धि हो रही है जिसके लिए हमें सावधानी बरतनी होगी मोबाइल की ओ टी पी किसी को न दे ,बैकिंग मोबाइल आईडी पासवर्ड किसी को न दे किसी भी प्रकार का कोई अननोन एप्लिकेशन डाउनलोड न करे ।अगर कही कोई इस तरह का फ्रॉड होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि हम अपराध को रोक सके अंतिम में श्री गौर ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में हुई घटनाओं की धरपकड़ व रोकथाम के लिए बिना नंबर के वाहनों और संदिग्धों पर नजर रखने आम आदमी भी नजर बनाकर रखे और पुलिस को सूचना दें।सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक व्यापारी को लगाकर अपने आप को सुरक्षित करना है अगर एक व्यापारी कैमरा नहीं लगा पाता है तो दो- तीन व्यापारी मिलकर कैमरे लगा ले ताकि अपराधी को ट्रेस करने में सुविधा हो साथ ही व्यापारियों और पुलिस के बीच घंटों संवाद चलता रहा और थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया ने सभी व्यापारियों को किराएदारों ,नौकरो , आस-पास आकर ठहरने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को देने की समझाइश दी।इस दौरान क्षेत्र के समस्त व्यापारी मौजूद रहे।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button