
video viral: जगराते में गाया ‘चलो बुलावा आया है, हार्ट अटैक आया; अंतरा के बीच अचानक हुई मौत। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 60 वर्षीय भजन गायक की नवरात्रि के जगराते के दौरान मंच पर ही मौत हो गई. गायक ‘चलो बुलावा आया है…’ भजन गा रहे थे. उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़े. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।
video viral: जगराते में गाया ‘चलो बुलावा आया है, हार्ट अटैक आया; अंतरा के बीच अचानक हुई मौत
माता का जगराता हो रहा था. 60 वर्षीय एक गायक अपनी मंडली के साथ भजन गा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने गीत ‘चलो बुलावा आया है…’ गाना शुरू किया और उनका पहला अंतरा पूरा होने से पहले ही उन्हें अटैक आ गया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जताई है. मामला उत्तर प्रदेश सहारनपुर का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग गायक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने से पता चला रहा है कि कार्यक्रम नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक मंदिर में आयोजित किया गया है. इसमें एक भजन गायक, जिनकी उम्र 60 के पार होगी, वह अपनी मंडली के साथ भजन गा रहे हैं. एक के बाद एक वह लगातार प्रस्तुतियां दे रहे थे. इसी बीच उन्होंने माता का बहुत प्रिय भजन ‘चलो बुलावा आया है…’ गाना शुरू किया. वह अपनी पहला अंतरा ही गा पाए थे कि उनकी आवाज धीरे धीरे धीमी पड़ने लगी और वह एक ओर लुढक गए.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उनकी हालत देख वहां मौजूद श्रद्धालु दौड़ कर उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वह प्राण त्याग कर चुके थे. यह खबर मिलते ही गांव के सभी लोग वहां जमा हो गए. सूचना मिलने पर थोड़ी ही देर में पुलिस भी पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक बुजुर्ग गायक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
वायरल हो रहा लाइव मौत का वीडियो
वहीं वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह का कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे अच्छी मौत बता रहा है तो कोई बुजुर्ग को माता का सच्चा भक्त बताया है. खासतौर पर गाने का बोल गाते समय उनकी मौत को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोग घटना पर हैरानी जता रहे हैं. कह रहे हैं कि एक मिनट पहले तक बुजुर्ग बिल्कुल स्वस्थ थे. उनकी आवाज भी बुलंद थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उनकी आवाज धीमी होती चली गई.
One Comment