VIDEO इतनी कम उम्र में शातिराना ढंग से चोरी, दिन दहाड़े इस बालक ने 12 हजार उड़ाए, GRP मामले के बाद पुलिस कार्रवाई से हिचक रही?
VIDEO इतनी कम उम्र में शातिराना ढंग से चोरी, दिन दहाड़े इस बालक ने 12 हजार उड़ाए, GRP घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से हिचक रही

कटनी । आज़ाद चौक के मामा बैकवेल स्वीट्स में 2 दिन पहले दिन में 2 बजे चोरी की घटना सामने आई है जिसमें सीसीटीवी VIDEO में दर्ज घटना में लगभग 10–12 साल का लड़का दुकान की शटर उठाकर घुसता है और ड्राज में रखें 12 हज़ार रुपए चोरी कर ले गया ।
घटना के बारे में बताते हुए स्वीट्स के मालिक शिवकुमार साहू ने बताया कि आज़ाद चौक पर मामा बैकवेल स्वीट्स नाम की दुकान है दुकान के ऊपर ही मेरा घर है दोपहर में लंच करने के 1 घंटे लिए शटर गिराकर चले जाते है पिछले कई दिनों से शाम को उनके गल्ले से पैसे कम मिल रहें थे 28 अगस्त को जब उनके गल्ले से फिर रुपए गायब मिले तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें 10–12 साल का लड़का दुकान की शटर उठाकर पैसा निकालता एवं आइसक्रीम फ्रीजर से आइसक्रीम निकालकर खाता दिख रहा है।
12 हज़ार रुपए चोरी की घटना सामने आने पर थाना कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया पर उन्हें दो दिन आने के लिए बोलकर लौटा दिया गया। प्रार्थी बार बार पुलिस थाना के चक्कर लगा रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही इसी बीच जीआरपी थाने की घटना का में नाबालिक और वृद्ध महिला को पिटाई कांड माहौल को देखते हुए पुलिस कार्यवाही से बच रही है जबकि सीसीटीवी फुटेज में लड़का साफ दिख रहा है।