VIDEO पड़ौसियों की कारों के कांच फोड़ने वाले थाना प्रभारी सस्पेंड, जानिए पूरा मामला
पड़ौसियों की कारों के कांच फोड़ने वाले थाना प्रभारी सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

VIDEO पड़ौसियों की कारों के कांच फोड़ने वाले थाना प्रभारी को छिंदवाड़ा एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। आइए जानते हैं क्या था यह पूरा मामला…
पुलिस अधिकारी ने फोड़े वाहनों के कांच, जबलपुर के बरेला की गौर चौकी अंतर्गत आकर्ष इंकलेव की घटना बताई जा रही है। pic.twitter.com/o6ZJYKqGop
— Yashbharat.com (@yashbharat1) May 20, 2024
दरअसल कल सोमवार की रात जबलपुर से एक अजीबोगरीब खबर मिली थी। यहां एक वीडियो में पुलिस अधिकारी घरों के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़ते नजर आ रहे थे। घटना बरेला की गौर चौकी अंतर्गत आकाश इंकलेव की बताई गई। बाद में पता लगा कि यह अधिकारी चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी थे। जिन्होने अपने पड़ोसियों की 8 कारों का कांच फोड़ा। मिली जानकारी के अनुसार संजय भलावी को छिंदवाड़ा एसपी ने सडपेंड कर दिया है।
छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संजय भलावी नेसोमवार की रात को जबलपुर में जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में धुत होकर संजय भलावी ने आकर्षण कॉलोनी में खड़ी 8 से 10 गाड़ियों के कांच को पत्थर मार कर फोड़ दिया। आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही गौर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने थाना प्रभारी का हाथ पकड़ कर उन्हें घर के अंदर किया।
मामला पुलिस अधिकारी की मनमानी का रहा, लिहाजा कालोनी में रहने वाले संभ्रांत जनों ने उससे उलझने की बजाय इसकी सूचना गोरा बाजार पुलिस को दे दी। थाने से पुलिस के कुछ जवान मौके पर भी पहुंचे और चौरई टीआइ संजय भलावी को अपने साथ थाने ले गए। इसके बाद कालोनी वाले भी एकजुट होकर थाने पहुंच गए। यहां पुलिस एफआइआर तो नहीं लिखी, अलबत्ता सुलह का रास्ता जरूर तैयार करवा दिया