Katni RTO ऑफिस के सामने संचालित ढाबा में एक नाबालिग से शराब बिकवाने का वीडियो सोशल वीडियो में वायरल, संचालक पर मामला दर्ज

Katni RTO ऑफिस के सामने संचालित ढाबा में एक नाबालिग से शराब बिकवाने का VIDEO सोशल वीडियो में वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने ढाबे से शराब जब्त कर ढाबा संचालक मान सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले में पूछताछ कर रही है.
Rain in Katni कटनी में एक दिन थमने के बाद फिर शुरू हुई बारिश
ASP संतोष डेहरिया ने मामले पर बताया कि आरटीओ के सामने एक ढाबा है. वहां पर कुछ व्यक्तियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था, वहां के संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वायरल वीडियो में नाबालिग बच्चे द्वारा शराब बेचने के मामले पर पुलिस ने कहा कि नाबालिग बच्चा शराब बेच रहा था या नहीं, उसके संबंध में पूछताछ जारी है.
Katni Weather कटनी में जारी है बारिश, मध्य प्रदेश में 5 वेदर सिस्टम एक्टिव
बड़ी खबर: कटनी जिले के मुरवारी में तिलक लगाकर स्कूल गई छात्रा से प्राचार्य बोले- ये मंदिर, आश्रम नहीं है जहां चंदन टीका लगाकर आओ, मचा हंगामा