FEATUREDkatniLatestPoliticsमध्यप्रदेश

VIDEO-किसी भी एक्ट की आड़ में बेगुनाह को फंसने नहीं देंगे-संजय सत्येन्द्र पाठक

भोपाल/कटनी। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग राज्यमन्त्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि किसी भी धर्म, जाति सम्प्रदाय के लोगों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं। घबराता वह है जो गुनाहगार होता है। प्रदेश में किसी बेगुनाह चाहे वह किसी भी जाति का हो उसे किसी एक्ट का दुरुपयोग कर परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी धर्म, जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार कृत संकल्पित है। फिर चाहे वह सवर्ण हों, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति या अल्पसंख्यक बन्धु। सभी के समान अधिकारों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। श्री पाठक ने कहा कि डरता वह है जो व्याभचारी अत्याचारी या गुनहगार होता है। बेगुनाह को किसी एक्ट से डरने की क्या जरूरत। कानून जनता की रक्षा के लिए होते हैं।

स्वयं चट्टान की भांति सामने खड़े रहेंगे
कटनी में विजयराघवगढ़ क्षेत्र से आये नागरिकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री पाठक ने आश्वस्त किया कि एसी/एसटी एक्ट या किसी भी एक्ट का प्रदेश में दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी प्रदेश की जनता को पहले ही आश्वस्त कर दिया है। मंत्री संजय पाठक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी निर्दोष, बेगुनाह को किसी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश होती है तो वह स्वयं चट्टान की भांति सामने खड़े रहेंगे। किसी के अधिकारों का हनन नहीं होगा फिर वह किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय व्यवस्था में पहले ही प्रावधान है कि जिस मामले में पांच वर्ष या उससे कम की सजा का प्रावधान है उसमें पुलिस जांच के बाद ही गिरफ्तारी होती है। एट्रोसिटी एक्ट को लेकर प्रदेश की सरकार पहले ही संजीदा है। इस मामले को लेकर किसी भी जाति के लोगों को बहकावे में आकर भृम में पड़ने की जरूरत नहीं। प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के लिए प्रत्येक नागरिक एक समान है उसके अधिकार की रक्षा का दायित्व है। एसी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट या किसी भी एक्ट से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं।

मेरे रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होगा
राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने अपने निज निवास पर विजयराघवगढ़ एवं कटनी जिले के नागरिकों से भेंट कर निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित क्षेत्र के सम्मेलन में साफ किया कि एसी / एसटी एक्ट से किसी को घबराने की जरूरत नहीं । समाज के सभी वर्गो व सभी नागरिकों के साथ मैं हूं। मेरे रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। श्री पाठक ने कहा कि एक्ट के बहाने कुछ दल एवं कुछ लोग आम जनता में भ्रम फैला रहे हैं। श्री पाठक ने कहा कि वास्तव में यह एक्ट न तो प्रधानमंत्री जी न ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बनाया है एसी एसटी एक्ट तो कांग्रेस सरकार ने 1989 में बनाया था। इसमें तत्कालीन समय में अन्य दल भी साथ थे। इसी को आज गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है। मंत्री संजय पाठक ने कहा कि विजयराघवगढ़ एवं कटनी जिले की जनता के साथ मैं सदैव रहा हूं। और हमेंशा साथ रहूंगा। मेरे रहते किसी निर्दोष को डरने की जरूरत नही न ही किसी के बहकावे में आने की।

 

Leave a Reply

Back to top button