स्वच्छता पखवाड़े पर एन. के. जे.विद्यालय में आयोजित हुईं विविध प्रतियोगितायें

IMG 20241001 WA0074

स्वच्छता पखवाड़े पर एन. के. जे.विद्यालय में आयोजित हुईं विविध प्रतियोगिताये

कटनी /प्रदेश के समस्त विद्यालयों में शासन द्वारा तय किये गये मापदंडों के अनुसार चल रहे, स्वच्छता पखवाड़े में शासकीय माध्यमिक विद्यालय एन.के. जे.में इन दिनों स्वच्छता को लेकर शिक्षक -शिक्षकाओं के साथ साथ शा लेय विद्यार्थी भीअत्यंत गंभीर मुद्रा में हैं. गत दिवस शाला में सफाई को बढ़ावा देने के मकसद से बच्चों को शालेय प्रांगण में इकत्र कर शाला के वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी तथा महात्मा गाँधी के बताये रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गयी. इसी दिन स्वच्छता से जुड़े तरह तरह के स्लोगन, नारे, निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी शाला में शाला प्रभारी श्रीमती कविता जैन के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.इस कार्य में शालेय शिक्षका श्रीमती निधि पटेरिया, मोहना जरगर सोनी और मनीषा कांबले का विशेष योगदान देखने को मिला.शाला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये तथा स्वच्छता से जुड़ी अनेक ज्ञानवर्धक कलाकृतियों को ड्राइंग सीट पर बनाकर अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं का खुलकर प्रदर्शन किया गया .बच्चों के द्वारा किये गये प्रयास की प्रशंसा करते हुये शिक्षक जितेंद्र दुबे और अजय पटेल द्वारा बच्चों को पुरुस्कार स्वरूप स्केच पेन, कलर, ब्रश और रंगीन पेन्सिल का सेट प्रदान किया गया.अंत में प्राथमिक प्रधान पाठक अजय मिश्रा, और शिक्षका श्रीमती नीतू दाहिया, नम्रता ताम्रकार, नीलम श्रीवास, चंद्र प्रभा और लक्ष्मी रजक द्वारा बच्चों के सहयोग से पूरे विद्यालय प्रांगण को साफ-सुथरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया.

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि