महापौर कमिश्नर क़े आश्वाशन क़े बाद समाप्त हुआ पांच घंटे चला धरना

IMG 20241001 WA0073

दशहरा महोत्सव मंच के नेतत्व में आम जन मानस द्वारा आज विभिन्न मांगो को लेकर जगन्नाथ चौक पर धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया । जिसका परिणाम सुखद रहा और नगर निगम प्रशासन ने मांगो को पूर्ण करने का भरोसा दिया है । नगर निगम कमिश्नर माननीय शिशिर गेमावत ने बताया कि नवरात्रि में नंगे पैर मां जालपा के दर्शन के लिए आने वाली माता बहनों और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक रोड समतलीकरण कर ग्रीन कारीडोर बिछाया जावेगा और मार्ग पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध किया जानेगा । इसके साथ ही जुलूस मार्ग के गड्ढों को डामर से भरा जावेगा ताकि धूल दस्त न उड़े । जगन्नाथ चौक पर पांच घंटे तक चक जाम चलता रहा और आम जन मानस डटा रहा । इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं एम्बुलेंस मरीज एवं स्कूली वाहनों को रास्ता देकर निकाला गया ।*

इसे भी पढ़ें-  माता रानी की स्थापना क़े साथ हुआ महाआरती का आयोजन

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि