katniमध्यप्रदेश

दलित युवक के चेहरे पर पेशाब करने बालों जल्द हो कार्यवाही नहीं तो कॉंग्रेस करेगी उग्र आंदोलन

दलित युवक के चेहरे पर पेशाब करने बालों जल्द हो कार्यवाही नहीं तो कॉंग्रेस करेगी उग्र आंदोल

कटनी।बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मटवारा में एक दलित युवक के चेहरे पर पेशाब करने के आरोप पर राजनीति गरमाई हुई है।प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल ने मामले में एंट्री मार दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मामले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में ट्वीट किया था। जिसके बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने पीड़ित दलित युवक से शनिवार को मिलकर न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।वहीं पीड़ित दलित युवक अपने आपको अपने घर में
असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पीड़ित दलित युवक की सुरक्षा की दृष्टि से उसके घर में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं। शनिवार को कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह पीड़ित दलित युवक राजकुमार चौधरी निवासी मटवारा के घर पहुंचे और दलित युवक से बातचीत कर न्याय दिलाने हेतु हरसंभव प्रयास करने आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार की लापरवाही सामने आई है। एक पीड़ित व्यक्ति की समय पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है। जबकि एक सरपंच द्वारा अपराध कारित किया जाता है।पीड़ित व्यक्ति को रिपोर्ट दर्ज कराने भटकना पड़ रहा तब जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है।जबकि दलित युवक गांव में अवैध उत्खनन को रोकने गया था जिस पर युवक से गलत व्यवहार कर मारपीट की गई जो गलल है। कांग्रेस भाजपा से मांग करती है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कांग्रेस मामले को प्रदेश स्तर पर भुनाने की कोशिश में लगी हुई है। कांग्रेस पीड़ित दलित युवक को न्याय दिलाने मामले को उठाकर प्रदेश स्तर तक ले जाएगी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बहुत जल्द ही कटनी आने वाले हैं।

वहीं दूसरी ओर स्लीमानाबाद एसडीओपी आंकाक्षा चतुर्वेदी चतुर्वेदी ने कहा कि पीड़ित युवक के घर पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं मामले के आरोपियों की तालाश में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग स्थानों पर भेज दी गई है। जल्द ही मामले के आरोपी पुलिस गिरफ्त होगें।

पीड़ित दलित युवक ने बताया कि पुलिस थाना से एक विजेन्द्र उमरिला नामक पुलिस कर्मी फोन पर मामले को तूल नहीं देने की बातें करके बार बार फोन करके मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।

Back to top button