कटनी। शिक्षकों ने टॉयलेट साफ कर शुरू कर दिया स्वच्छता अभियान रीति रीति/विकासखंड के आदिवासी अंचल में बसे एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा में शिक्षकों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर और शासन के निर्देश पर शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पहले ही दिन विद्यालय का टॉयलेट साफ कर इस अभियान की शुरुआत कर दी जिसकी प्रशंसा चौतार फा हो रही है इसके पूर्व भी इस विद्यालय के शिक्षक और छात्र मिलकर इस तरह का कार्य कर चुके हैं विद्यालय के पप्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित यह विद्यालय घने जंगलों के बीच में स्थित है और यहां पर सफाई कर्मचारी का अभाव है दूर से आने पर उसे काफी पैसा देना पड़ता है और ऐसा संभव नहीं है इसके बाद यह कदम उठाया गया कि शिक्षक स्वयं विद्यालय का टॉयलेट साफ करेंगे उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय सहित गांव को साफ रखने की शपथ भी दिलाई गई उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा क्योंकि विद्यालय की थीम पर प्रयास है कि न केवल विद्यालय साफ रहे बल्कि इससे अच्छा संदेश भी जाए शिक्षकों के इस कार्य में छात्र भी सहयोग से जुट गए और सफाई अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर विद्यालय परिवार के जयप्रकाश पटेल अनिल यादव धर्मेंद्र सिंह शिवाकांत मिश्रा रामकेश शास्त्री प्रीति विश्वकर्मा का भी सहयोग रहा