जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों ने किया श्रमदान, मानव श्रृंखला बनाकर जिजनौड़ी तालाब की सफाई
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों ने किया श्रमदान, मानव श्रृंखला बनाकर जिजनौड़ी तालाब की सफाई

कटनी । जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों ने किया श्रमदान, मानव श्रृंखला बनाकर जिजनौड़ी तालाब की सफाई। मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्षा जल के संरक्षण और संवर्धन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम जिजनौडी में ग्राम वासियों एवं सीएमसीएलडीपी के छात्राओं एवं परामर्शदाता, नवांकुर संस्थान ने घाट में श्रमदान कर जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य किया गया।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों ने किया श्रमदान, मानव श्रृंखला बनाकर जिजनौड़ी तालाब की सफाई
इसी श्रृंखला में विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम जिजनौडी में तालाब के घाट में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जिजनौडी नवांकुर संस्था और ग्राम पंचायत के सहयोग से श्रमदान कर निकले हुए कचरे को मानव श्रृंखला बनाकर तालाब के बाहर निकला गया और आसपास की झड़ी जानकारी को काटकर साफ सफाई की गई। अभियान के दौरान पानी में फैली खरपतवार, घास कूड़े कचरे की सफाई की गई। और ग्राम वासियों को संगोष्ठी के माध्यम से घाट साफ सुथरा उपयोग करने योग्य रखने की बात कही गई। जिसपर ग्राम वासियों ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए जिजनौडी स्थित घाट को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।
विदित हो कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड विजयराघवगढ़ के विभिन्न ग्रामों में प्राकृतिक जल स्रोतों नदी, तालाब, कुओं और बावड़ियों की श्रमदान से साफ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य नियमित रूप से जारी है, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल संवर्धन के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों का रखरखाव और संवर्धन करने की दृष्टि से जन भागीदारी को बढ़ावा मिले और जन समुदाय अपने आने वाले कल के लिए जल को सुरक्षित कर सके, और पानी के उचित रखरखाव और बचत के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन हो।
जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु रविवार को श्रमदान के इस आयोजन में जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक आरती गुप्ता ,नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी विष्णु कांत तिवारी प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष परामर्शदाता राकेश गर्ग फग्गू लाल यादव पंकज पटेल प्रीति बडगैया अर्चना गौतम ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।