न्यु पीरबाबा के पास बाइक ट्रक में सीधी भिड़ंत दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत

न्यु पीरबाबा के पास बाइक ट्रक में सीधी भिड़ंत दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत
कटनी ब्रेकिंग- माधव नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी चोकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर न्यु पीरबाबा के समीप बाइक और ट्रक में भिड़ंत हो जिससे बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी लगते माधव नगर पुलिस व यातायात पुलिस घटना स्थाल पहुंचे घटना के बाद मौके पर लोगों और की भीड़ जमा हो गई पुलिस द्वारा मृतकों के शव जिला अस्पताल भेज दिये गये जानकारी अनुसार युवक विजयराघवगढ के ग्राम ऊबरा के आदित्य चतुर्वेदी व सुभाग मिश्रा है पुलिस द्वारा मौके से जाम खुलवा कर आवागमन सुगम किया गया
शहर के पीरबाबा क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बेलगाम रफ्तार से दौड़ते ट्रक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी एवं शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक एक्टिवा वाहन से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।