
कटनी-खेत से घर लौट रही 2 बहन को बाइक की जोरदार ठोकर लगी। एक की अकाल मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन के पैर की हड्डी टूट गई। यह घटना तहसील मुख्यालय बरही से 15 किलोमीटर दूर उमरिया जिले के इंदवार थानाक्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी की है।
शनिवार को बरही पुलिस ने मृतका का पंचनामा कार्यवाही एवं पोस्टमार्टम उपरान्त शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक ग्राम चिल्हारी निवासी नंचु काछी पति कनछेदी 45 वर्ष, विमला पति हेतराम काछी 40 वर्ष दोनों सगी बहने एवं देवरानी-जेठानी है। दोनों शुक्रवार की सांय करीब साढ़े 7 बजे खेत से घर लौट रही थी, तभी गांव के डामर प्लांट के पास बाइक की जोरदार ठोकर लगी।
दोनों बहनें घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नंचु काछी की दर्दनाक मौत हो गई, तो वही घायल दूसरी बहन का पैर टूटने के चलते बेहतर इलाज के लिए कटनी रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि लापरवाह बाइक चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने अमरपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया है।