दो तरफा रिटर्न: पाकिस्तान से बीएसएफ जवान साहू लौटे, भारत ने रेंजर्स को किया सौंपा
दो तरफा रिटर्न: पाकिस्तान से बीएसएफ जवान साहू लौटे, भारत ने रेंजर्स को किया सौंपा

दो तरफा रिटर्न: पाकिस्तान से बीएसएफ जवान साहू लौटे, भारत ने रेंजर्स को किया सौंपा।पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णब कुमार साहू वापस लौट आए हैं. भारत ने भी जवान के बदले रेंजर्स को लौटाया है. जवान पीके साहू को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है. वो अटारी बॉर्डर से लौटे हैं।
दो तरफा रिटर्न: पाकिस्तान से बीएसएफ जवान साहू लौटे, भारत ने रेंजर्स को किया सौंपा
दरअसल, बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार चले गए थे. इसी के बाद भारत ने भी एक रेंजर्स जवान को पकड़ लिया था. हालांकि, अब दोनों देशों ने जवान और रेंजर्स को एक्सेंज किया है. जवान और रेंजर्स को एक्सेंज करने की बातचीत सुबह 10:30 बजे अटारी में हुई
बीएसएफ ने जवान के वापस भारत लौटने की जानकारी दी. बीएसएफ ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, आज बीएसएफ जवान पीके साहू वापस लौट आए हैं. वो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे. जवान को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, के जरिए लगभग 10:30 बजे भारत को सौंप दिया गया. बीएसएफ ने साथ ही बताया, हैंडओवर शांतिपूर्वक और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया गया था।
भारत ने भी रेंजर को लौटाया
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों तनाव बढ़ गया था. दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन से एक-दूसरे पर हमले भी किए गए।
भारत ने पाकिस्तान को आंतकवाद के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया. इसी के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ. हालांकि, सीजफायर के बाद अब 14 मई को बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने अपने इलाकों से पकड़े गए जवानों को शांतिपूर्वक तरीके से वापिस कर दिया है।
फिरोजपुर में पाकिस्तान सीमा से पाक रेंजर्स ने भारतीय जवान को गिरफ्तार किया था. वहीं, दूसरी तरफ बीएसएफ ने राजस्थान में भारतीय सीमा के नजदीक पाक रेंजर को पकड़ा था. जवान के बदले भारत ने भी पाक रेंजर को पाकिस्तान को सौंप दिया है।