katniमध्यप्रदेश

धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत डुड़सर गाँव की घटना

...

धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत डुड़सर गाँव की घटन

कटनी। बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत डुड़सर गाँव स्थित नहर पर बनी पुलिया पर एक धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। गनीमत यह रही कि जिस समय ट्रक पलटा पुलिया के आसपास कोई मौजूद नही था नही तो गंभीर घटना घटित हो सकती थी। बताया जा रहा है कि इन दिनों जिले में संचालित धान खरीदी केंद्रों में परिवहन का कार्य किया जा रहा है। ट्रक क्रमांक-एमपी-21-एच-0978 बहोरीबंद क्षेत्र के किसी खरीदी केंद्र से धान लेकर आ रहा था। इसी दौरान डुड़सर गाँव स्थित नहर पर बनी पुलिया के पास 12 चका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा ड्राइवर और कंडक्टर नशे की हालत में थे जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई।

 
इसे भी पढ़ें-  परिवहन विभाग द्वारा कन्या महाविद्यालय में लगाया गया लर्निंग लाइसेंस शिविर

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button