अजब गजबराष्ट्रीय

Treading Reel: थार कार खरीदने के लि‍ए सात सौ रूपए पापा से मांग रहा बच्‍चा, आनंद महिंद्रा ने दिया दिलचस्प जवाब

Treading Reel: थार कार खरीदने के लि‍ए सात सौ रूपए पापा से मांग रहा बच्‍चा, आनंद महिंद्रा ने दिलचस्प जवाब दिया। देश में कई बच्चे ऐसे हैं, जिनको कार और एसयूवी से काफी लगाव है। नोएडा के ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चा अपने पिता से एक बड़ी एसयूवी को सिर्फ 700 रुपये में खरीदने की बात कह रहा है। वायरल वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने भी मजेदार जवाब दिया है।

बच्चे ने कही यह बात

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नोएडा का एक बच्चा अपने पिता से बात कर रहा है। वह कह रहा है कि उसे सिर्फ 700 रुपये में एसयूवी खरीदकर लानी है। जिसपर उसके पिता भी जवाब देते हुए कह रहे हैं कि यह काफी सही आइडिया है। करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में बच्चा अपने पिता से बोल रहा है कि कंपनी की दो अलग एसयूवी एक जैसे मॉडल हैं। जिनको सिर्फ 700 रुपये में ही खरीदा जा सकता है।

आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब

बच्चे की वीडियो वायरल होने के बाद जब आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को देखा तो उन्होंने भी काफी दिलचस्प जवाब पोस्ट किया। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मुझे एक दोस्त ने मुझे यह कहते हुए वीडियो भेजा कि उनको चीकू पसंद है। मैंने इस्ंटाग्राम पर उसके कुछ पोस्ट देखे और अब वह मुझे भी पसंद है। लेकिन एक समस्या यह है कि अगर हमने उसके दावे को मान्य कर दिया और थार को सिर्फ 700 रुपये में बेचा तो हम काफी जल्दी दिवालिया हो जाएंगे।

लोग भी दे रहे प्रतिक्रिया

नोएडा के बच्चे की इस वीडियो पर लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि बच्चे को इस कीमत पर एसयूवी दे देनी चाहिए। तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि इस बच्चे को इस कीमत पर एसयूवी दे देनी चाहिए। सभी के लिए यह कीमत करने की जरुरत नहीं है। वहीं कुछ लोग एसयूवी के लिए सात लाख रुपये देने की बात भी कह रहे हैं।

Back to top button