सामान की डिलेवरी देने में ट्रांसपोर्टरों को हो रही परेशानी, दिन भर वीडियो बनाकर एसपी व यातायात प्रभारी को भेजकर पुलिस के लिए ऊटपटांग कॉमेंट कर रहे लोग, ट्रांसपोर्टरों ने की एसपी से व्यवस्था बनाने की मांग

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहर के मेन रोड क्षेत्र में सेंटर पार्किंग की व्यवस्था समाप्त होने के बाद शहर में सामान की डिलेवरी देने वाले ट्रांसपोर्टर खासा परेशान हैं। शहर में सबसे ज्यादा सामान की डिलेवरी शालीमार मार्केट, मिर्चू मल गली, सब्जी मंडी क्षेत्र की रहती है। जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों के छोटे माल वाहक वाहन इसी क्षेत्र में आकर पहले सेंटर पार्किंग में वाहन पार्क करके सामान की डिलेवरी देते थे लेकिन जब से सेंटर पार्किंग की व्यवस्था समाप्त हुई है तब से ट्रांसपोर्टरों को सामान की डिलेवरी देने में खासा परेशानी हो रही है। परेशानी वाहन सड़क किनारे खड़ा करके सामान की डिलेवरी देने में नहीं हो रही क्योंकि यहां सड़क की चौड़ाई अधिक होने के कारण यहां इन वाहनों से कभी जाम भी नहीं लगता और न ही इन वाहनों के खड़े होने से लोगों को परेशानी है। परेशानी सिर्फ इस कारण हो रही है कि इस क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग दिन भर वाहनों की फोटो और वीडियो बनाकर पुलिस अधीक्षक व यातायात प्रभारी को भेज कर ऊटपटांग लिखते हैं।
जैसे=
1:=एक आम नागरिक भूल वश या बिना जानकारी के अपना वाहन बीच में खड़ा कर देता है तो तत्काल यातायात पुलिस और नगर निगम के लोग चालान कर देते हैं परंतु इन वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती जैसा कि बताया जाता है कि ऐसे वाहनों से महीना बंधा हुआ है बेखौफ होकर काम करो आपको कोई नहीं छेड़ेगा।🤔
2=स्टेशन रोड में प्रतिदिन 2 से 3 बार ऊपर तक लोड गाड़ी खड़ी होकर खाली होती है लेकिन मजाल है कि किसी पुलिस अधिकारी ,नगर निगम प्रशासन के द्वारा चालान काटने की जुर्रत की हो , दबंगई से ट्रांसपोर्टर का कारोबार चल रहा है।
3=स्टेशन रोड में लोडिंग अनलोडिंग कर रही इन गाड़ियों का आतंक कब खत्म होगा , अभी एक साथ कई गाड़ियां लगी है और वहां के दुकानदार परेशान रहते हैं।
इस तरह के वीडियो व फोटो देख कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी लगता है इन वाहनों से परेशानी है और वो जमीनी स्टाफ को निर्देश देकर कार्रवाई करने की नसीहत देते हैं, जिसके कारण मैदानी अमला इन वाहनों पर जबरन कार्रवाई करता है जबकि ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वो किसी प्रकार का अवैध काम नहीं कर रहे और उनके वाहन भी सभी दस्तावेजों के साथ सड़क पर चलते हैं। वाहनों में ओवर लोडिंग भी नहीं रहती सिर्फ ओवर हाइट इस कारण रहती है क्योंकि सामान बहुत हल्का रहता है जैसे जूते, परचून, खिलौने इत्यादि।
आए दिन इस परेशानी से जूझ रहे ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और यातायात प्रभारी राहुल पांडे का ध्यान अपनी इस समस्या की ओर आकर्षित कराते हुए इस क्षेत्र में सामान की डिलेवरी देने के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है। जिससे ट्रांसपोर्टर कारोबार प्रभावित न हो।







