Transfer: राज्य शासन ने जारी किए तबादले के आदेश: देखें PWD इंजीनियरों की पूरी लिस्ट
Transfer: राज्य शासन ने जारी किए तबादले के आदेश: देखें PWD इंजीनियरों की पूरी लिस्ट

Transfer: राज्य शासन ने जारी किए तबादले के आदेश: देखें PWD इंजीनियरों की पूरी लिस्ट। तबादला नीति मंजूर होने के बाद तबादलों पर लगी रोक एक महीने के लिए हटने के आदेश के बाद से मध्य प्रदेश सरकार में तबादला एक्सप्रेस ने रफ़्तार पकड़ ली है, राज्य शासन ने अलग अलग विभाग रोज तबादला आदेश जारी कर रहे हैं, आज लोक निर्माण विभाग ने तबादला सूची जारी की है।
कार्यपालन यंत्रियों और सहायक यंत्रियों के तबादले
PWD ने जो तबादला सूची जारी की है उसमें 20 इंजीनियर्स के नाम है जो कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी हैं, सूची में शामिल 20 इंजीनियर में 2 कार्यपालन यंत्री और 18 सहायक यंत्रियों के नाम शामिल हैं।
ट्रांसफर किये गए सभी इंजीनियर सिविल
आदेश में लिखा गया है कि इन सभी को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है, खास बात ये है कि जिन कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्रियों का तबादला किया गया है वे सभी सिविल शाखा के हैं उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है।