FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Train Route Changed: जगन्नाथ पुरी जाने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदला, रेलवे ने जारी की नई व्यवस्था

Train Route Changed: जगन्नाथ पुरी जाने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदला, रेलवे ने जारी की नई व्यवस्था

Train Route Changed: जगन्नाथ पुरी जाने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदला, रेलवे ने जारी की नई व्यवस्था। पुरी में बढ़ते यात्रियों के दबाव और ट्रैक मेंटेनेंस के कारण रेलवे ने जगन्नाथ पुरी जाने और वहां से आने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। नई व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। यात्रियों से समय और मार्ग की पुष्टि करके यात्रा करने की अपील की गई है।

Train Route Changed: जगन्नाथ पुरी जाने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदला, रेलवे ने जारी की नई व्यवस्था

ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू होने वाला है। इस कारण पुरी (Jagannath Puri Train) जाने और आने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग रेलवे ने बदल दिया है।

परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन, संबलपुर, संबलपुर सिटी के स्थान पर इस रूट की कई ट्रेनें सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होकर चलेंगी, जहां से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होगा। संबलपुर और संबलपुर शहर के बीच की दूरी लगभग छह किलोमीटर रहेगी। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

  • 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई व चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
  • 1, 5, 8, 12, 15, 19 22, 26 एवं 29 मई, दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जून को भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।
  • 1, 8, 15, 22 एवं 29 मई, 05,12,19 एवं 26 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस।
  • 6, 13, 20, 29 मई एवं तीन, 10, 17 और 24 जून को पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।
  • 4, 11, 18, 25 मई और एक, आठ, 15, 22 व 29 जून को लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस।
  • 7, 14, 21, 28 मई और चार, 11, 18 व 25 जून को पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस।
  • 7, 14, 21, 28 मई और चार, 11, 18 व 25 जून को पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
  • 3, 10, 17, 24, 31 मई और सात, 14, 21 व 28 जून को जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस।
  • 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 मई और तीन, छह, सात, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 व 28 जून को विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस।
  • 3, 4, 7, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 मई और एक, चार, सात, आठ, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 व 29 जून को अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस।

Train Route Changed: जगन्नाथ पुरी जाने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदला, रेलवे ने जारी की नई व्यवस्था

 

 

 

Back to top button