Latest

Train Cancelled: 3 से लेकर 18 सितंबर तक 58 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled: 3 से लेकर 18 सितंबर तक 58 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled: 3 से लेकर 18 सितंबर तक 58 ट्रेनें रहेंगी रद्द।  सितंबर में पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नई दिल्ली-आगरा-झांसी मार्ग की 58 ट्रेनें रद्द और 13 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस निर्माण कार्य से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा।
पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अगर, आप सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी की यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो एक इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक, गतिमान एक्सप्रेस 7 से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।

 

मंडल वाणिज्य प्रबंधन प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 13 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया जाएगा। 8 ट्रेनें आधा घंटा से डेढ़ घंटे तक देरी से चलेंगी।

रद्द रहने वाली ये हैं प्रमुख ट्रेनें (Cancel Train List) :

नई दिल्ली-कोसीकलां मेमू अप और डाउन की 6 से 17 सितंबर तक
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर तक
अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक
खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर
कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर
कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 4 से 19 सितंबर
होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर
कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप और डाउन 6 से 17 सितंबर
जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर
निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर
निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर
झांसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन 6 से 17 सितंबर
भूसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8, 10, 15, 17 सितंबर
निजामुद्दीन-भूसावल एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर
इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन (Train Route Change)

मां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-झांसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा।

देरी से चलने वाली ट्रेनें (Late Train List)

निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-वास्कोडीगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चलेंगी।

Back to top button