शहडोल बुढ़ार में ट्रेन दुर्घटना: मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

mp news 4bf439814f6d691bf19ea4a5c28604fe

शहडोल बुढ़ार में ट्रेन दुर्घटना: मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित हो गया है। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी के आठ डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। बताया जा रहा है, ट्रेन कोयले से लदी थी। अचानक डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हड़कंप मच गया।

कोयला लोड करके बुढ़ार साइडिंग से जा रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे मे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग चार बजे बुढ़ार साइडिंग से कोयला लोड करने के बाद मालगाड़ी बुढ़ार की ओर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही मालगाड़ी आगे बढ़ी, कुछ ही दूर बाद एक-एक करके आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जब गाड़ी आगे न बढ़ी तब चालक को एहसास हुआ।

बता दें कि रेल साइडिंग से रोजाना कई मालगाड़ियों में कोयला लोड कर रवाना किया जाता है। लेकिन कई साल पुरानी इन रेल पटरियों की खस्ताहाल स्थिति की ओर न तो रेल प्रबंधन के जिम्मेदारों का ध्यान गया और न ही वहां मौजूद कालरी का। यदि ऐसे में किसी प्रकार की जनहानि हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता