Breaking
15 Oct 2024, Tue

डॉ चित्रा चतुर्वेदी ” हिंदी काव्य रत्न ” से हुईं सम्मानित

IMG 20240915 WA0010

डॉ चित्रा चतुर्वेदी ” हिंदी काव्य रत्न ” से हुईं सम्मानित

कटनी। शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने अपनी कविता प्रेषित की जिसे उत्कृष्ट रचना घोषित करते हुए, उन्हें ” हिंदी काव्य रत्न ” की मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि डॉ चित्रा चतुर्वेदी पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 आयुध निर्माणी कटनी , जबलपुर संभाग में हिंदी शिक्षिका के पद से अभी सेवा निवृत्त हो कर अपने गृह जनपद प्रयागराज में रह कर हिंदी साहित्य को नए आयामों से अलंकृत कर रहीं हैं। संस्था की तरफ़ से डॉ चित्रा चतुर्वेदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

   
इसे भी पढ़ें-  इंसानियत की प्रतिमूर्ति थे देश के मशहूर महान उद्योगपति स्व रतन टाटा-अमित शुक्ला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता संघ-कांग्रेस ने संयुक्त रूप से दी स्व रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता