Latest

नववर्ष पर पर्यटन और धार्मिक यात्राएं महंगी, टैक्सी किराए बढ़े, MPTDC के होटल फुल, कटनी में भी भीड़

भोपाल। नववर्ष के मौके पर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा इस बार आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। भोपाल से उज्जैन, ओंकारेश्वर और पंचमढ़ी जाने वाली टैक्सियों के किराए में अचानक इजाफा हो गया है।

आम दिनों की तुलना में प्रति ट्रिप लगभग एक हजार रुपये तक अधिक वसूले जा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (MPTDC) के लगभग सभी होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं। वहीं बात कटनी की हो तो स्टेशन में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। कटनी से बांधवगढ़ पन्ना टाइगर रिजर्व के साथ मैहर बांदकपुर जैसे तीर्थ स्थानों पर जाने वाले लोग कटनी से साधन ले रहे हैं।

वहीं सामान्य दिनों में भोपाल से उज्जैन का टैक्सी किराया 2000 से 2500 रुपये, पंचमढ़ी के लिए 2200 से 2500 रुपये और ओंकारेश्वर के लिए 2800 से 3200 रुपये रहता है, लेकिन नववर्ष के पीक सीजन में यही किराया उज्जैन व पंचमढ़ी के लिए बढ़कर 3000 से 3500 रुपये और ओंकारेश्वर के लिए 3800 से 4200 रुपये तक पहुंच गया है। टैक्सी संचालकों का कहना है कि पर्यटकों की बढ़ती मांग, वाहनों की सीमित उपलब्धता और लगातार ट्रिप के दबाव के चलते किराए में वृद्धि करनी पड़ी है।

पंचमढ़ी में सबसे ज्यादा दबाव

नववर्ष पर सबसे अधिक दबाव पंचमढ़ी में देखने को मिल रहा है। MPTDC की 11 इकाइयों के 180 से 190 कमरे पूरी तरह बुक हो चुके हैं। निजी होटल भी करीब 60 प्रतिशत तक भर गए हैं। आम दिनों में जहां एक कमरे का किराया 4500 से 5000 रुपये रहता है, वहीं नववर्ष पर यह बढ़कर 6500 से 7000 रुपये तक हो गया है।
उज्जैन और ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां MPTDC के तीन प्रमुख होटल पूरी तरह फुल हैं, जबकि निजी होटल और धर्मशालाओं में भी सीमित कमरे ही उपलब्ध हैं। किरायों में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी यही हालात हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से सीमित होटल और लगभग 50-60 कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं।
अन्य धार्मिक स्थलों पर भी असर

महेश्वर और मैहर माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी ठहरने में परेशानी हो रही है। कई श्रद्धालुओं को कटनी और आसपास के कस्बों में रुकने को मजबूर होना पड़ रहा है। भोपाल से जुड़े धार्मिक स्थलों जैसे सीहोर का गणेश मंदिर, भोजपुर और सलकनपुर में भी नववर्ष के पहले दिन भारी भीड़ के कारण होटल पहले ही बुक हो चुके हैं।

प्रदेश के बाहर भी महंगी यात्रा

नववर्ष का असर प्रदेश के बाहर भी देखने को मिल रहा है। गोवा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर फ्लाइट और होटल किराए में भारी वृद्धि के चलते यात्राएं आम लोगों के लिए महंगी साबित हो रही हैं।

Back to top button