SportsFEATUREDGamesLatestक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

महिला वर्ल्ड कप 2025: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराना होगा 8 साल पुराना इतिहास

महिला वर्ल्ड कप 2025: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराना होगा 8 साल पुराना इतिहास

महिला वर्ल्ड कप 2025: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराना होगा 8 साल पुराना इतिहास, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार, 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने-सामने होंगी. ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, उसके पास फाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका है. लेकिन उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस एडिशन में एक भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा.

भारत को दोहराना होगा 8 साल पुराना इतिहास

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हमेशा दबदबा रहा है. वह इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम भी है और इस बार भी वह सबसे बड़ी दावेदार बनकर मैदान पर उतरी है. वहीं, बड़ी बात ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 8 सालों में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारा है. ऐसे में ये मैच टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को महिला वर्ल्ड कप में कोई हरा सकता है तो वह टीम इंडिया ही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में आखिरी हार भारत के खिलाफ ही मिली थी.

टीम इंडिया ने 2017 महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया था. दरअसल, उस एडिशन में दोनों टीमों का आमना-सामना सेमीफाइनल मैच में ही हुआ था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. उस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच जीतने में कामयाब रही है. इस बार भी लीग स्टेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था. भारत 330 रन बनाकर भी टारगेट का बचाव नहीं कर सकी थी. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन टीम इंडिया पलटवार कर सकती है, क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है.

Back to top button