तिरुपति बालाजी के लड्डू :- तिरुपति बालाजी में जानवरों की चर्बी मिलाकर लड्डू बनाने का मामला सामने आने के बाद से आंध्रप्रदेश में काफी बवाल मचा हुआ है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की लैब में जिस सैंपल की जांच हुई, उसमें पाया गया कि प्रसाद के लिए लड्डू बनाने में जिस घी का इस्तेमाल किया गया था उसमें एनिमल फैट था,और मछलियों का तेल। बीफ की चर्बी के अंश मिले हैं। इसमें कुछ मात्रा में लार्ड भी मिला है। लैब रिपोर्ट में साफ साफ लिखा है कि प्रसादम का लड्डू बनाने में शुद्ध घी की जगह एनिमल फैट का इस्तेमाल किया गया। इस पर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगी हुई हैं।
तिरुपति बालाजी के लड्डू :- इसी बीच इंडिया टीवी की टीम यह जानने पहुंची ये लड्डू कौन बनाता है और कैसे बनाता है? मिली जानकारी के मुताबिक, तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम ट्रस्ट हर दिन 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। इन लड्डुओं को करीबन 200 ब्राह्मण मिलकर बनाते हैं। इसके लिए जुलाई 2023 से पहले तिरुपति मंदिर में कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन घी सप्लाई करता था। यह कंपनी करीबन 50 सालों से घी की सप्लाई कर रही थी।
तिरुपति बालाजी के लड्डू :- वहीं, कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क फेडरेशन से घी सप्लाई का ठेके को लेकर जब बात की गई तो पता चला कि सरकार उन्हें काफी कम पैसे दे रही थी। इसके बाद जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने जुलाई 2023 घी सप्लाई का ठेके के लिए टेंडर निकाला, जिसमें 5 कंपनियों ने भाग लिया। इन पांच कंपनियों में से एक तमिलनाडु की एक कंपनी AR डेयरी एंड एग्रो फूड्स ने 320 रुपये लीटर घी देने का टेंडर दिया उसका टेंडर स्वीकार कर लिया गया। इसी कंपनी ने टोटल 10 टैंकर्स घी सप्लाई किया जिनमें से 6 इस्तेमाल किया गया और इसी घी से लड्डू बन रहे थे। अब इसी में जानवर की चर्बी मिली है, जिसे लेकर अब बीजेपी भी पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर हमलावर है और जगन मोहन रेड्डी पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रही है। हालांकि इससे पहले ऐसा कोई भी खुलासे सामने नहीं आए।
तिरुपति बालाजी के लड्डू :- बीजेपी MLA टी राजा सिंह ने कहा कि जगनमोहन रेड्डी की जब सरकार थी तो उसकी सरकार के समय पर हमारे धर्म को अपवित्र करने का षडयंत्र किया गया तो आज वो सामने आ रहा है चंद्रबाबू नायडू जी की TDP की सरकार बनने के बाद में उस षडयंत्र को उजागर करने का प्रयत्न किया गया है। जगनमोहन रेड्डी की सरकार के समय पर बीफ ऑयल यानि गाय भैस की जो चर्बी होती है उसका ऑयल निकालकर उस लड्डू में मिलाया रहा था।
READ MORE :-https://www.yashbharat.com/you-will-keep-searching-for-rs-10-20/