दद्दा धाम महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई

दद्दा धाम महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई

कटनी (10 नवंबर)। दद्दा धाम महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई। श्री कृष्ण वृद्ध आश्रम प्रांगण, दद्दा धाम में आयोजित होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारूद्राभिषेक एवं अमृतवाणी कथा’ कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक संख्या में भक्तगणों के आगमन की संभावना के मद्देनज़र गुरूवार 13 नवंबर तक सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्‍टर श्री आशीष‍ तिवारी के निर्देश पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है।

दद्दा धाम महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का संपूर्ण दायित्व एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं नगर पुलिस निरीक्षक कटनी का होगा। उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री चतुर्वेदी सभी नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के नोडल अधिकारी होंगे।

इनकी लगी ड्यूटी

जारी आदेश के अनुसार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विंकी उईके की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि श्री खगेश भल्लावी, प्रभारी नायब तहसीलदार, श्री ऋषि गौतम, नायब तहसीलदार कटनी, श्री हर्ष रामटेके, प्रभारी नायब तहसीलदार कटनी एवं श्री संतोष श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख इनके सहयोगी होंगे। ये सहयोगी अधिकारी मेन गेट, सम्पूर्ण पंडाल, भोजन शाखा एवं प्रसाद वितरण स्थल, मंदिर स्थल पर तैनात रहेंगे।

इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि श्री अतुलेश सिंह, नायब तहसीलदार, श्री आशीष कुमार चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार, श्री प्रसन्न वर्मा, प्रभारी नायब तहसीलदार एवं श्री विवेक मुले, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख इनके सहयोगी होंगे। ये सहयोगी अधिकारी मेन गेट, सम्पूर्ण पंडाल, भोजन शाखा एवं प्रसाद वितरण स्थल एवं मंदिर स्थल पर तैनात रहेंगे।

सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें और समय-समय पर नोडल अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट को वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

 

Exit mobile version